कोरोना वायरस के कारण एक तरफ जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को लेकर कोई भी फैसला अभी नहीं लिया जा सका है। इस लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कई बातें कही जा रही हैं। यहां तक टूर्नामेंट के दौरान उन्हें आइसोलशन में रखने की बात भी सामने आई, लेकिन कोई ठोस फैसला अभी नहीं हो पाया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मैनेजर ने गुरुवार को कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वार्नर हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा विदेश यात्रा पर रोक के बावजूद, IPL के लिए भारत आने को तैयार डेविड वार्नर